सार्वजनिक जगहों पर मजिस्ट्रेट की रहेगी तैनाती
मोतीपुर में दीपावली और छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। इस बैठक में सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था, उपद्रवी तत्वों से निबटने और सोशल मीडिया पर नजर रखने पर चर्चा की गई। सभी छठ घाटों का...
मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना परिसर में रविवार को वरीय उपसमाहर्ता सह सीओ रोहित कुमार, थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय की अध्यक्षता में दीपावली और छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान सार्वजनिक जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों और बलों के तैनात रहने के साथ उपद्रवी तत्वों से निबटने और सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने को लेकर विशेष मंथन किया गया। सीओ ने बताया कि सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है। संवेदनशील छठ घाटों को चिह्नित कर वहां सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। इस मौके पर उपमुख्य पार्षद मनीष कुमार सिंह, वार्ड पार्षद शशि कुमार गुप्ता, मुखिया नागेंद्र सहनी, भाग्यनारायण प्रसाद, देवेंद्र कुंवर, मुजहरुल हक, ललन कुमार यादव, कामेश्वर पासवान, एसआई अमिता सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।