Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSecurity Concerns at Muzaffarpur Jail Suspicious Objects and Drones Reported

जेल में बाहर से फेंका जाता प्रतिबंधित सामान, ड्रोन उड़ने की भी घटना

मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में संदिग्ध सामान फेंका जा रहा है और अवैध रूप से ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं। जेल अधीक्षक ने इस मुद्दे पर मिठनपुरा थानाध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की है। डीएम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 1 March 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on
जेल में बाहर से फेंका जाता प्रतिबंधित सामान, ड्रोन उड़ने की भी घटना

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में आसपास की बड़ी इमारतों से संदिग्ध और प्रतिबंधित सामान फेंका जा रहा है। इसके अलावा जेल के आसपास अवैध रूप से ड्रोन उड़ाया जा रहा है। पिछले दिनों डीएम व एसएसपी द्वारा किए गए सुरक्षा ऑडिट के दौरान यह मामला प्रकाश में आया है।

शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के सुरक्षा ऑडिट के दौरान जेल अधीक्षक ने जेल की सुरक्षा प्रभावित होने की आशंका जताते हुए जेल अधीक्षक ने मिठनपुरा थानाध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की है। जेल अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को लिखे पत्र में बताया है कि जेल के बाहरी बाउंड्री वॉल के पश्चिमी और दक्षिण में निर्मित बहुमंजिली इमारतों से कारा के अंदर प्रतिबंधित सामग्री फेंकी जाती है। अधीक्षक ने कहा है कि कभी-कभी ड्रोन भी उड़ता रहता है, जिससे कारा की सुरक्षा प्रभावित हो सकती है।

जेल अधीक्षक के इस प्रतिवेदन को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया है कि मिठनपुरा थाना द्वारा जेल के बाहर की उन इमारतों में रह रहे लोगों का चारित्रिक सत्यापन मिठनपुरा थाना के माध्यम से कराएं। डीएम के निर्देश के आलोक में जेल अधीक्षक ने मिठनपुरा थानाध्यक्ष को पत्र लिखकर बाहरी बाउंड्री वॉल के पश्चिमी और दक्षिण में निर्मित बहुमंजिली इमारतों में रहने वालों के चारित्रिक सत्यापन कराने को कहा है।

बताते चले कि जेल अधीक्षक द्वारा जो बताया गया उसमें कारा के अंदर प्रतिबंधित सामग्री फेंकना और ड्रोन उड़ना दोनों ही खतरनाक है। बिना जिला प्रशासन के अनुमति के ड्रोन नहीं उड़ाया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें