सिंडिकेट में चार उम्मीदवार निर्विरोध जीतेंगे
फोटो -सिंडिकेट चुनाव को लेकर हुई उम्मीदवारों की बीआरएबीयू में 12 अप्रैल को होनेवाले सिंडिकेट चुनाव को लेकर मंगलवार को उम्मीदवारों की स्क्रूटनी हुई।

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में 12 अप्रैल को होनेवाले सिंडिकेट चुनाव को लेकर मंगलवार को उम्मीदवारों की स्क्रूटनी हुई। स्क्रूटनी को लेकर सभी प्रत्याशी निर्वाची अधिकारी रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार के चैंबर में बैठे रहे। उम्मीदवारों के साथ उनके समर्थक भी विवि परिसर में मौजूद थे। स्क्रूटनी में तीन उम्मीदवारों के पर्चे खारिज कर दिये गये। बताया गया कि उनके आवेदन में त्रुटि है। जिनकी उम्मीदवारी खारिज की गई, उनमें एलएनटी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह, एनएन कॉलेज सिंघारा के प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र चौधरी और आरडीएस के प्रो. संजय सुमन शामिल हैं। प्रोफेसर श्रेणी में प्रमोद कुमार और प्रो. रमेश प्रसाद गुप्ता एकल उम्मीदवार बचे हैं। वहीं शिक्षकेत्तर श्रेणी में अधिवक्ता सच्चिदानंद सिन्हा और प्रो. शब्बीर अहमद एकल उम्मीदवार बचे हैं। यह सभी 12 अप्रैल को निर्विरोध जीत का प्रमाणपत्र लेंगे। सिंडिकेट चुनाव में अब सहायक प्राध्यापक श्रेणी में सत्येंद्र कुमार सिंह और राजीव कुमार के बीच लड़ाई होगी। एकेडमिक काउंसिल में भी तीन सदस्य निर्विरोध चुने जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।