बीआरएबीयू के 40 सरकारी कॉलेजों को मिलने वाली छात्रवृत्ति पर संकट
मुजफ्फरपुर में बीआरए बिहार विवि के 40 अंगीभूत कॉलेजों में छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति पर संकट आ गया है। अधिकांश कॉलेजों ने ऑल इंडिया सर्वे ऑफ हायर एजुकेशन (एआईसीएचई) में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि के 40 अंगीभूत कॉलेजों में छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति पर संकट खड़ा हो गया है। इन कॉलेजों ने ऑल इंडिया सर्वे ऑफ हायर एजुकेशन (एआईसीएचई) में अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। बिहार विवि के 42 अंगीभूत कॉलेजों में सिर्फ दो कॉलेज आरसी कॉलेज सकरा और एलएनटी कॉलेज ने ही सर्वे के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
सबसे पहले आरसी कॉलेज सकरा की प्राचार्य प्रो. अमिता शर्मा को एआईसीएचई से प्रमाण पत्र मिला है। कॉलेज ने दिसंबर महीने में ही अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया था। आरसी कॉलेज के बाद एलनटी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह को पांच जनवरी को एआईएससीई की तरफ से रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट मिला है। बिहार विवि के कई बड़े कॉलेजों ने अब तक एआईएसएचई में अपना निबंधन नहीं कराया है।
तीन दिन पहले एआईएसएचई की तरफ से हुई ऑनलाइन बैठक में बिहार विवि से सिर्फ 37 कॉलेजों के ही रजिस्ट्रेशन कराने पर चिंता जताई गई थी। बिहार विवि में 169 कॉलेजों को रजिस्ट्रेशन कराना है। विवि सूत्रों ने बताया कि अंगभूत कॉलेजों के अलावा अनुदानित कॉलेजों ने भी अब तक एआईएसएचई में सर्वे के लिए निंबधित नहीं कराया है। एआईएसएचई में निबंधित कराने वाले कॉलेजों में ज्यादातर बीएड कॉलेज हैं। एआईएसएचई हर साल कॉलेजों का सर्वे कर उच्च शिक्षण संस्थानों की स्थिति का पड़ताल करती है। सर्वे में शामिल होने वाले कॉलेजों की स्थिति के आधार पर छात्रों को यूजीसी और अन्य योजनाओं से वजीफा मिल पाता है। इस वर्ष 15 जनवरी तक सभी कॉलेजों को अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।