Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSanitation Workers Protest for Pending Salaries in Aurai

स्वच्छता कर्मियों ने किया प्रखंड कार्यालय का घेराव

औराई में स्वच्छता कर्मियों ने लंबित वेतन की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय का घेराव किया। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें 15 से 18 माह का वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके परिवार का गुजारा मुश्किल हो रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 7 Jan 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on

औराई, एसं। प्रखंड में तैनात स्वच्छता कर्मियों ने लंबित वेतन की मांग को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन में विभिन्न पंचायत के दर्जनों स्वच्छता कर्मी शामिल हुए। प्रखंड की रतवारा पूर्वी, पश्चिमी, भलुरा, रामपुर, अमनौर, जनार समेत अन्य पंचायतों के स्वच्छता कर्मियों का कहना था कि उन्हें 15 से लेकर 18 माह तक का वेतन नहीं दिया गया है। इस कारण परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। अब तो दुकानदारों ने उन्हें उधार देना भी बंद कर दिया है। कहा कि ठंड के बावजूद वे कचरा उठाव का कार्य जारी रखे हुए हैं। इसके बावजूद विभागीय पदाधिकारी उनके वेतन भुगतान की दिशा में कदम नहीं उठा रहे हैं। इस दौरान रंजीत मंडल, जितेंद्र मंडल, गणेश माझी, राज कुमार सहनी, पंकज सहनी, राजेश सहनी समेत दर्जनों स्वच्छता कर्मियों ने एक प्रतिवेदन बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा को सौंपा। बीडीओ ने बताया कि विभागीय जांच करते हुए वेतन भुगतान की दिशा में कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें