सकरा-तुर्की में निर्माण कंपनी को उड़ाने वाले दो नक्सली धराए
एसएसबी व सकरा पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को सकरा के भरथीपुर में छापेमारी कर दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से नक्सली पर्चा व अन्य संदिग्ध सामान मिले हैं। बैठक के लिए नक्सली...
एसएसबी व सकरा पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को सकरा के भरथीपुर में छापेमारी कर दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से नक्सली पर्चा व अन्य संदिग्ध सामान मिले हैं। बैठक के लिए नक्सली भरथीपुर में जुटे थे। सकरा पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली शत्रुघ्न राम और धर्मेंद्र राम को कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बेला स्थित एसएसबी 32वीं वाहिनी के कमांडेंट दीपक कुमार ने बताया कि उनकी मॉनिटरिंग में चले इस अभियान का नेतृत्व एसएसबी की पारू ई कंपनी के इंस्पेक्टर कुमार रितूराज कर रहे थे। सकरा थाने के भरथीपुर रामटोला निवासी धर्मेंद्र राम के घर पर छापेमारी की गई, जहां बैठक के लिए पहुंचे भरथीपुर के लकथा टोला निवासी शत्रुघ्न राम को भी दबोचा गया।
इसके बाद दोनों से थाने पर गहन पूछताछ की गई। इसमें दोनों ने कई नक्सली कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। कमांडेंट ने बताया कि इस ऑपरेशन में एसएसबी की ओर से एक इंस्पेक्टर, तीन जमादार, दो हवलदार व 14 जवान शामिल थे। वहीं सकरा पुलिस के दो दारोगा, तीन जमादार, दो सैप जवान, चार हवलदार व चौकीदार शामिल थे।
सड़क निर्माण कंपनी को उड़ाने में थे शामिल
सकरा थाने के नवलपुर मिश्रौलिया में वर्ष 2014 में सड़क निर्माण कंपनी के बेस कैंप को नक्सलियों ने उड़ा दिया था। उनलोगों ने कंपनी से मोटी लेवी मांगी थी। रुपये नहीं देने पर बेस कैंप को उड़ा दिया था। इसमें डेढ़ दर्जन गाड़ियां जलकर राख हो गई थीं। इस कांड में शत्रुघ्न व धर्मेंद्र वांटेड थे। इसके अलावा 2016 में तुर्की स्टेशन स्थित हरि कंस्ट्रक्शन के बेस कैंप को उड़ाने में भी दोनों शामिल थे। इसके अलावा सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी, समस्तीपुर व वैशाली जिले में भी इनकी सक्रियता थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।