गिरफ्तार तीनों लुटेरों को रिमांड पर लेगी सकरा पुलिस
सकरा थाना अंतर्गत बरियारपुर ओपी के दोनमां हाट चौक स्थित बंधन बैंक लूटकांड में गिरफ्तार लुटेरों को रिमांड पर लिया...
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता
सकरा थाना अंतर्गत बरियारपुर ओपी के दोनमां हाट चौक स्थित बंधन बैंक लूटकांड में गिरफ्तार लुटेरों को रिमांड पर लिया जाएगा। इसके लिए एसएसपी जयंतकांत ने सकरा थानेदार को निर्देश दिया है। पटना के कोर्ट में अविलंब अर्जी देने के लिए कहा है। सकरा पुलिस इसकी कवायद में जुट गई है।
बीते शुक्रवार को बंधन बैंक से हुई 17.14 लाख की लूट में शामिल लुटेरों में से तीन को बिहार एसटीएफ ने पटना के कंकड़बाग से दबोचा था। शनिवार को इनको जिला पुलिस ने मुजफ्फरपुर लाकर पूछताछ की थी। इसके बाद पुन: पटना पुलिस को सौंप दिया। अब इनको सकरा पुलिस पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। बता दें कि शाखा प्रबंधक ने छह अज्ञात लुटेरों के खिलाफ सकरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इधर, जिला की एसआईटी हिरासत में लिए गए चार संदिग्धों से पूछताछ करने में जुटी रही। हालांकि, इनसे विशेष जानकारी नहीं मिल सकी है। पटना में गिरफ्तार लुटेरों ने जो भी पूछताछ में बताया है, वह इन चारों संदिग्धों के बयान से मेल नहीं हो खा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।