सदगुरु के आशीर्वाद से होता परमानन्द की प्राप्ति

मुजफ्फरपुर अखाड़ाघाट रोड स्थित श्रीरामजानकी मंदिर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा का समापन बुधवार को किया गया। इस अवसर पर कथावाचक पवन महराज ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 24 March 2021 09:50 PM
share Share

मुजफ्फरपुर अखाड़ाघाट रोड स्थित श्रीरामजानकी मंदिर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा का समापन बुधवार को किया गया। इस अवसर पर कथावाचक पवन महराज ने कहा कि संसार में दो ही आनंद है, जो जगदानंद होते है वे चौरासी योनियों में भटकते रहते है। परमानन्द की प्राप्ति सदगुरु के आशीर्वाद से होता है। सत्ययुग में तप से, त्रेता में यज्ञ से और द्वापर में पूजा द्वारा भगवत की प्राप्ति होती है। परन्तु कलियुग में मात्र हरिनाम संकीर्तन से ही भगवत प्राप्ति संभव हो जाता है। कथा के अंत में आरती कर भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर महंथ राजेश दास, निभा कुमारी, आचार्य चन्द्रकिशोर पराशर, प्रणय कुमार सिंह, पिंकी कुमारी, शिवानी कुमारी, सोनू कुमार व बबलू कुमार भी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें