Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRural Women and Elderly Targeted by CSP Operators in Cyber Fraud

सीएसपी संचालक कर रहे अनपढ़ महिलाओं से धोखाधड़ी

मुजफ्फरपुर में अनपढ़ महिलाओं और बुजुर्गों को सीएसपी संचालक धोखाधड़ी का शिकार बना रहे हैं। इनर देवी नाम की महिला ने शिकायत की कि उसके खाते से 30 हजार रुपये निकाले गए। सीएसपी संचालक ने उसकी अंगूठे का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 19 Jan 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ग्रामीण इलाके की अनपढ़ महिला और बुजुर्गों को सीएसपी संचालक व साइबर कैफे संचालक धोखाधड़ी का शिकार बना रहे हैं। पैनकार्ड व आधार कार्ड बनाने के लिए पहुंचने वाली महिलाओं के अंगूठे स्कैन कर खाते से रुपये निकाल ले रहे हैं। ताजा मामला अहियापुर थाना इलाके के भिखनपुर गांव से सामने आया है। महिला इनर देवी को झांसा देकर उसके खाते से सीएसपी संचालक ने 30 हजार रुपये की निकासी कर ली है। इसको लेकर इनर देवी ने अहियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला का कहना है कि सीएसपी संचालक पर पंचायती बैठाई तो उसने 10 हजार रुपये गलती से निकासी कर लेने की बात स्वीकार की। लेकिन, 20 हजार की निकासी की बात नहीं स्वीकार कर रहा है। अब पंचायती में स्वीकार किए गए रुपये भी लौटाने से इंकार कर दिया है। उसने सीएसपी संचालक पर थाने के कई दारोगा से दोस्ती होने की बात बता धमकी देने का भी आरोप लगाया है।

इससे पहले कांटी और साहेबगंज में भी सीएसपी संचालक ऐसी वारदात को अंजाम दे चुके हैं। साहेबगंज थाने की पुलिस ने दो सीएसपी संचालक को बीते साल नवंबर में गिरफ्तार किया था। वह सीएसपी में आने वाली अनपढ़ ग्रामीणों से अंगूठे का निशान लेकर उसके नाम पर खाते खोल लेता था और उस खाते को साइबर शातिरों को भाड़े पर देता था। साइबर ठगी की राशि बैंक खाते में आने के बाद 10 प्रतिशत कमीशन पर निकासी कर साइबर शातिरों को दे देता था। इस तरह साइबर फ्रॉड के लिए भी सीएसपी संचालक ग्रामीणों से धोखाधड़ी कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें