Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRun for Unity Organized at LS College to Celebrate Sardar Patel Jayanti

एलएस कॉलेज में रन फॉर यूनिटी का आयोजन

मुजफ्फरपुर में लौहपुरुष सरदार पटेल जयंती के अवसर पर एलएस कॉलेज में लंगट सिंह कॉलेज और एनसीसी 2/32 बटालियन द्वारा 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने बताया कि इस बार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 29 Oct 2024 06:25 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर। लौहपुरुष सरदार पटेल जयंती के उपलक्ष्य पर एलएस कॉलेज में बुधवार को लंगट सिंह कॉलेज व एनसीसी 2/32 बटालियन की कॉलेज इकाई द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इसकी अगुवाई करते हुए प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि इस बार सरदार पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को दीपावली है, इसलिए 31 अक्टूबर की एकता दौड़ को पूरे देश में मंगलवार को धनतेरस पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। एलएस कॉलेज स्थित लंगट सिंह की प्रतिमा के पास से कॉलेज गेट होते हुए गांधी पार्क तक महाविद्यालय के अहाते में एकता दौड़ लगाई गई। मौके पर आइक्यूएसी समन्वयक प्रो. एसआर चतुर्वेदी, प्रो. पंकज कुमार, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऋतुराज कुमार, एनसीसी पदाधिकारी डॉ. राजीव कुमार, डॉ. नवीन कुमार, गुरु प्रसाद कश्यप आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें