कॉपी जांच केन्द्रों पर बवाल, 15 पर केस
इंटर परीक्षा की कॉपी जांच के लिए बने केन्द्रों पर मंगलवार को जमकर मारपीट और हंगामा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन पहुंची। शिक्षा अधिकारियों की ओर से 15 शिक्षकों पर एफआईआर कराई गई है। मामले में एक...
इंटर परीक्षा की कॉपी जांच के लिए बने केन्द्रों पर मंगलवार को जमकर मारपीट और हंगामा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन पहुंची। शिक्षा अधिकारियों की ओर से 15 शिक्षकों पर एफआईआर कराई गई है। मामले में एक शिक्षक को हिरासत में लिया गया है। इन शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई विभागीय स्तर पर शुरू कर दी गई है।
इंटर परीक्षा की कॉपी जांच बुधवार से शुरू होनी है। इसके लिए जिले में चैपमैन बालिका हाईस्कूल, मुखर्जी सेमिनरी और जिला स्कूल में केन्द्र बनाया गया है। इन तीनों केन्द्र पर 600 से अधिक परीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। एमपीपी और मेकर-चेकर के रूप में भी शिक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं। मंगलवार को सभी प्रतिनियुक्त परीक्षकों, मेकर-चेकर और एमपीपी को योगदान देना था। मंगलवार से ही हाईस्कूल और प्लस 2 के शिक्षकों ने हड़ताल शुरू की है। केन्द्र निदेशकों ने बताया कि जब मूल्यांकन केन्द्र पर परीक्षक योगदान देने पहुंचे तो बड़ी संख्या में हाईस्कूल और प्लस 2 के शिक्षक केन्द्र के अंदर घुस आए और जबरन योगदान देने से रोकने लगे। जब योगदान देने आए परीक्षक नहीं माने तो उन्हें खींचकर बाहर ले जाया गया और मारपीट की गई। चैपमैन स्कूल, जिला स्कूल और मुखर्जी सेमिनरी तीनों केन्द्र पर यही स्थिति रही। आनन-फानन में पुलिस-प्रशासन को घटना की सूचना दी गई। केन्द्रों पर एसडीम, एसडीओ, डीएसपी समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी पहुंचे और स्थिति को अपने स्तर से संभाला।
सेवानिवृत्त शिक्षक भी एफआईआर की जद में
डीईओ डॉ. विमल ठाकुर ने बताया कि जिन 15 शिक्षकों पर एफआईआर कराई गई है उनमें छह जिला परिषद के हैं। दो शिक्षक सेवानिवृत्त हैं और दो निगम के हैं। पांच शिक्षक वित्तरहित कॉलेज के हैं। जिप के छह व निगम के दो शिक्षकों यानी आठ के निलंबन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसमें एक शिक्षक पुलिस की हिरासत में हैं। शेष को भी कॉपी जांच तक पुलिस हिरासत में रखने के लिए आवेदन दिया गया है।
सीसीटीवी से की गई पहचान
चैपमैन स्कूल में लगे सीसीटीवी से मारपीट करने वाले शिक्षकों की पहचान की गई। डीपीओ स्थापना अब्दुसलाम अंसारी ने बताया कि शिक्षकों की पहचान कर चिह्नित कर लिया गया है। शिक्षकों ने बैठक में शांतिपूर्ण हड़ताल की बात कही थी। मगर केन्द्र पर जाकर इन्होंने हंगामा ही नहीं किया बल्कि मारपीट भी की है। चैपमैन और जिला स्कूल में एक-एक शिक्षक घायल भी हैं। इन्हें काफी चोट लगी है। मूल्यांकन कार्य में बाधा डालने और शिक्षकों को मारने के मामले में इन पर कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।