आज आरडीएस कॉलेज शाखा में शामिल होंगे मोहन भागवत
मुजफ्फरपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार को रामदयालु सिंह कॉलेज में स्वयंसेवकों से जुड़ेंगे। वह एक घंटे रुकेंगे और फिर आरएसएस के प्रांत कार्यालय मधुकर निकेतन जाएंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम...

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार सुबह रामदयालु सिंह कॉलेज शाखा में स्वयंसेवकों से जुड़ेंगे। यहां वह करीब एक घंटे तक रुकेंगे। यहां से वह कलामबाग चौक स्थित आरएसएस के प्रांत कार्यालय मधुकर निकेतन आएंगे। इसके बाद दिन भर वह अलग-अलग सत्रों में नगर, महानगर, विभाग व प्रांतीय स्वयंसेवकों के साथ बैठक करेंगे।
हर सत्र में 100-100 स्वयंसेवक शामिल होंगे। इनके लिए सभी को पास जारी किया गया है। पास के माध्यम से ही इन्हें शाखा या मधुकर निकेतन में होने वाली बैठक में प्रवेश मिलेगा। बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। उधर, आरडीएस कॉलेज के साथ आसपास के इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शाखा के दौरान कॉलेज के मुख्य द्वार से सामान्य लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा। इसको लेकर स्थानीय पुलिस से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। आगमन और प्रस्थान के समय संपूर्ण पथ पर कोई वाहन खड़ा नहीं हो इसको लेकर ट्रैफिक उपाधीक्षक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मधुकर निकेतन से लेकर आरडीएस कॉलेज तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की रहेगी। पैदल व गाड़ियों से आने-जाने वाले लोगों पर भी पुलिस की नजर होगी।
गुरुवार को आरएसएस प्रमुख का कार्यक्रम सुपौल में था। वहां उन्होने विद्या भारती की ओर से संचालित सरस्वती विद्या मंदिर के भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद शाम करीब 7.30 बजे वापस मुजफ्फरपुर लौट आए। यहां उन्होंने प्रांतीय स्वयंसेवकों के साथ अनौपचारिक बातचीत की।
पांच दिवसीय प्रवास पर पहुंचे हैं भागवत :
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पांच दिवसीय प्रवास पर मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं। पांच मार्च की शाम को वह मुजफ्फरपुर आए। नौ मार्च की सुबह वे यहां से प्रस्थान करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।