Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRPF team taken hostage to catch vicious absconding from Hajipur jail

हाजीपुर जेल से फरार शातिर को पकड़ने गई आरपीएफ टीम को बनाया बंधक

हाजीपुर जेल से फरार शातिर को गुरुवार की शाम गिरफ्तार करने माड़ीपुर गए आरपीएफ के इंस्पेक्टर व जवानों को भीड़ ने बंधक बना लिया। इंस्पेक्टर व चार जवान सिविल ड्रेस में कसाई मोहल्ला पहुंचे थे। वहां दो सौ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 26 June 2020 01:18 AM
share Share
Follow Us on

हाजीपुर जेल से फरार शातिर को गुरुवार की शाम गिरफ्तार करने माड़ीपुर गए आरपीएफ के इंस्पेक्टर व जवानों को भीड़ ने बंधक बना लिया। इंस्पेक्टर व चार जवान सिविल ड्रेस में कसाई मोहल्ला पहुंचे थे। वहां दो सौ की संख्या में स्थानीय लोगों ने घेर लिया। इस दौरान भीड़ ने नोकझोंक शुरू कर दी। गिरफ्तार शातिर फैयाज आलम को ले जाने से रोक दिया। किसी तरह इंस्पेक्टर माड़ीपुर चौक पहुंचे। वहां संयोग से काजीमोहम्मदपुर पुलिस मिल गई। इसके बाद पुलिस ने आरपीएफ की टीम को भीड़ से निकाला। गिरफ्तार शातिर के साथ टीम को स्टेशन स्थित आरपीएफ पोस्ट पहुंचाया।

बताया गया कि बीते मंगलवार को हाजीपुर जेल में कोरोना की जांच के दौरान डॉक्टर व सिपाहियों को चकमा देकर शातिर फरार हो गया था। उसे पकड़ने के चक्कर में एक सिपाही भी घायल हो गया था। इस संबंध में हाजीपुर में एफआईआर दर्ज की गई थी। उसे पकड़ने के लिए दो दिनों से लगातार आरपीएफ शहर में छापेमारी कर रही थी। इस दौरान आरपीएफ की टीम ने कसाई मोहल्ला में छापेमारी कर उसे धर दबोचा, लेकिन भीड़ ने टीम को एक घंटे तक बंधक बनाए रखा। बता दें कि 22 जून की देर रात फैयाज आलम पार्सल का सामान चोरी कर ले जा रहा था, लेकिन आरपीएफ ने उसे प्लेटफॉर्म पर ही पकड़ लिया था। उसे न्यायिक हिरासत में हाजीपुर जेल भेज दिया गया था।

हाजीपुर जेल से फरार अपराधी को पकड़ने गई आरपीएफ की टीम को स्थानीय लोगों ने घेर लिया था। भीड़ अपराधी को ले जाने से रोक रही थी। काफी समझाने के बाद भी भीड़ नहीं मानी तो किसी तरह काजीमोहम्मदपुर थाने से मदद मांगी गई। इसके बाद अपराधी को गिरफ्तार कर टीम वहां से निकली।

वेदप्रकाश वर्मा, आरपीएफ इंस्पेक्टर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें