Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरRPF Rescues 19 Teenagers from Human Traffickers in Muzaffarpur

कर्मभूमि एक्सप्रेस से 19 नाबालिग को तस्करों से कराया मुक्त

आरपीएफ पोस्ट मुजफ्फरपुर ने कर्मभूमि एक्सप्रेस से 19 किशोरों को मानव तस्करों से मुक्त कराया है। सभी किशोर 14 से 17 वर्ष के हैं और खगड़िया, भागलपुर, कटिहार, किशनगंज के निवासी हैं। चार तस्करों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 21 Nov 2024 06:00 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आरपीएफ पोस्ट मुजफ्फरपुर ने गुरुवार को कर्मभूमि एक्सप्रेस से 19 किशोरों को मानव तस्करों से मुक्त कराया है। सभी 14 से 17 वर्ष के हैं। ये खगड़िया, भागलपुर, कटिहार, किशनगंज के रहनेवाले हैं। चार मानव तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार तस्कर दीपक कुमार खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र के बेलदौर पचौत का रहनेवाला है। राहुल कुमार खगड़िया बाजार का निवासी है। पंचा कुमार भागलपुर के रंगरा थाना के भीमदास टोला का रहनेवाला है। रॉबिन मरांडी कटिहार के रोतरा थाना क्षेत्र के बलुआ टोला का बताया गया है। सभी लंबे समय से मानव तस्करी का धंधा कमीशन पर करते थे।

आठ हजार मासिक भुगतान देने का दिया था झांसा :

आरपीएफ ने बताया कि किशोरों के परिजनों को आठ हजार रुपये मासिक भुगतान का झांसा दिया गया था। बच्चों को पंजाब के लुधियाना, अंबाला और जालंधर के नाश्ता व मिठाई की दुकान में मजदूरी कराने के लिए ले जाया जा रहा था। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि यह अबतक की सबसे बड़ी बरामदगी है। अबतक मुजफ्फरपुर पोस्ट ने दो सौ से अधिक किशोरों को मानव तस्करों से मुक्त कराया है। 50 से अधिक मानव तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। छापेमारी टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर मनीष कुमार कर रहे थे। टीम में दारोगा गोकुलेश पाठक, प्रधान आरक्षी शंभूनाथ साह, आरक्षी एलबी खान, रितेश कुमार व अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें