80 हजार के दो मोबाइल चोरी कर भाग रहा शातिर धराया
मुजफ्फरपुर में आरपीएफ की क्यूआरटी ने गोंदिया एक्सप्रेस के यात्री से मोबाइल चोरी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 80 हजार रुपये से अधिक मूल्य के दो स्मार्टफोन बरामद हुए। आरोपी राहुल...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेल यात्रियों की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ की क्यूआरटी ने शनिवार को गोंदिया एक्सप्रेस के यात्री से मोबाइल चोरी कर भाग रहे शातिर को दबोचा। तलाशी में शातिर के पास से 80 हजार से अधिक मूल्य के दो स्मार्ट फोन बरामद हुए। इसके बाद क्यूआरटी ने काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला ओरिएंट क्लब रोड निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसे आगे की कार्रवाई के लिए रेल थाना मुजफ्फरपुर को सौंप दिया। एफआईआर दर्ज कराते हुए दोनों मोबाइल को भी रेल पुलिस के हवाले कर दिया। इसकी पुष्टि आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने की है। क्यूआरटी में दारोगा गोकुलेश पाठक, प्रधान सिपाही शम्भूनाथ साह, आरक्षी रीतेश कुमार लालबाबू आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।