Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRPF Conducts Special Inspection on Mithila Express and Darbhanga-Patliputra MEMU Arrests Male Passengers
महिला बोगी से पकड़े गए 14 पुरुष यात्री, लगा जुर्माना
मुजफ्फरपुर में आरपीएफ ने रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस और दरभंगा-पाटलिपुत्र मेमू की महिला बोगी में विशेष जांच अभियान चलाया। दोनों ट्रेनों में जांच के दौरान मिथिला एक्सप्रेस से छह और दरभंगा-पाटलिपुत्र...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 10 May 2025 08:55 PM

मुजफ्फरपुर। रक्सौल-हावड़ा 13022 मिथिला एक्सप्रेस और 15507 दरभंगा-पाटलिपुत्र मेमू की महिला बोगी में आरपीएफ ने शनिवार को विशेष जांच अभियान चलाया। जंक्शन पर आने के बाद दोनों ट्रेनों में जांच की गई। इस दौरान मिथिला एक्सप्रेस से छह और 15507 दरभंगा-पाटलिपुत्र मेमू से आठ पुरुष यात्री पकड़े गए। इनके खिलाफ आरपीएफ ने केस दर्ज किया। साथ ही इनसे जुर्माना भी वसूला। आरपीएफ मुजफ्फरपुर की ओर से बताया गया कि महिला डिब्बे में यह अभियान जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।