Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRPF Awareness Campaign on Train Safety in Muzaffarpur

आरपीएफ ने जंक्शन पर चलाया जागरूकता अभियान

मुजफ्फरपुर में आरपीएफ की टीम ने जागरूकता अभियान चलाया। यात्रियों को अनधिकृत चेन पुलिंग, रेल लाइन पार करने और ट्रेनों पर लटकने से बचने की सलाह दी गई। यह अभियान हाल ही में हुई ट्रेन दुर्घटना के बाद शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 14 Jan 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आरपीएफ की टीम ने मंगलवार की दोपहर जंक्शन पर जागरूकता अभियान चलाया। प्लेटफार्म संख्या दो व तीन पर अवध असम एक्सप्रेस के समय यात्रियों को गाड़ियों में अनाधिकृत रूप से चेन पुलिंग नहीं करने, अनाधिकृत रूप से रेल लाइन पार नहीं करने, ट्रेनों की छत, पायदान एवं दरवाजे पर लटककर यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई।

मालूम हो कि बीते गुरुवार को मुजफ्फरपुर नरकटियागंज पैसेंजर से बेतिया के 188सी रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर मोबाइल लगाकर गेम खेल रहे तीन किशोरों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इसके बाद मुजफ्फरपुर के अलावा छोटे-छोटे स्टेशनों पर भी यह अभियान चलाया गया। पोस्ट प्रभारी मनीष कुमार के निर्देश पर दारोगा गोकुलेश पाठक की अगुवाई में अभियान चलाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें