सफलता के लिए आध्यात्मिक क्षेत्र में मजबूती जरूरी : माइकल
एलएस कॉलेज में मनोविज्ञान और दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा व्यक्तित्व विकास में मनोविज्ञान की भूमिका पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रमुख वक्ता बीके माइकल शिमोन ने आध्यात्मिकता और पेशेवर सफलता के बीच...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एलएस कॉलेज के दर्शनशास्त्र और मनोविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को छात्रों के व्यक्तित्व विकास में मनोविज्ञान की भूमिका पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने की। मुख्य वक्ता के रूप में फ्रांस से आए बीके माइकल शिमोन उपस्थित रहे। आयोजन प्रजापिता ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय के साथ एमओयू गतिविधियों के अंतर्गत हुआ।
प्राचार्य ने कहा कि तकनीकी प्रगति और शहरीकरण के इस दौर में, प्रकृति से फिर से जुड़ने का महत्व सर्वोपरि है। मुख्य वक्ता माइकल सिमोन ने कहा कि किसी व्यक्ति को अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए आध्यात्मिक रूप से उतना मजबूत होना चाहिए जितना पेशेवर सफलता प्राप्त करने के लिए जरूरी है। आध्यात्म से जहां एक ओर मन को शान्ति और सुखद अनुभव की प्राप्ति होती है, वहीं भारतीय दर्शन से जीवन को सफल बनाने में कई तरह की प्रेरणाएं मिलती हैं। कार्यक्रम का संचालन मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. एनएन मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार ने किया।
व्याख्यान में प्रो. राजीव झा, डॉ. अर्चना ठाकुर, डॉ. साजिदा अंजुम, डॉ. दीपिका कुमारी, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ फनीश चन्द्र, सीता बहन, प्रवीण कुमार, रौशन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।