रेल यात्रियों को स्टेशन से लिफ्ट देकर लूटने वाले गिरोह के तीन गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन पर लिफ्ट देकर यात्रियों को लूटने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरोह अब तक 13 लूट की वारदातें कर चुका है। पुलिस ने लूटे गए मोबाइल और अन्य सामान बरामद किए हैं।...

मुजफ्फरपुर प्रमुख संवाददाता मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन पर उतरने के बाद रेल यात्रियों को लिफ्ट देकर लूटने वाले गिरोह के तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लूटपाट करने वाले इस गैंग के शातिर वैशाली जिले के अलग-अलग इलाके के हैं। यात्रियों को लूटने के बाद गिरोह के शातिर वैशाली फरार हो जाते थे। पुलिस उनका सुराग नहीं ढूंढ़ पा रही थी।
अब तक लूट की 13 वारदात को यह गिरोह अंजाम दे चुका है। गिरफ्तार शातिरों के पास से लूटे गए मोबाइल वह अन्य सामान बरामद हुए हैं। पुलिस उनसे पूछताछ के बाद गिरोह के अन्य शतिरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस अधिकारियो ने बताया कि लूटे गए मोबाइल के चालू होने और बैंक अकाउंट के आधार पर शातिरों का सुराग मिला। पुलिस ने शनिवार की देर रात वैशाली में अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर तीन शातिरों को दबोचा है। एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी ने बताया कि वैशाली के गोरौल वार्ड 11 निवासी रवि कुमार उर्फ रवि रंजन, बहादुरपुर वार्ड 5 निवासी पप्पू कुमार और गोरौल के वार्ड 10 निवासी राजीव चौधरी को गिरफ्तार किया गया है।
सुनसान जगह पर ले जाकर करते थे लूटपाट:
बताया गया कि स्टेशन पर उतरने वाले यात्री को लिफ्ट देने का झांसा देकर शातिर अपनी गाड़ी में बैठा लेते थे। गाड़ी में पहले से सवार लोग अन्य यात्री की तरह व्यवहार करते थे, जिससे शुरुआत में लोगों को शक नहीं होता था। रास्ते में सुनसान जगह पर सभी मिलकर यात्री को लूटने के बाद सड़क पर छोड़ देते थे। गिरोह अबतक शहर में 13 यात्रियों से लूटपाट कर चुका है। कई यात्रियों से एटीएम से राशि निकलवा लिया। कई मोबाइल में यूपीआई एप से रुपये ट्रांसफर करवा लिए। नगर, ब्रह्मपुरा, अहियापुर, कांटी समेत कई थानों में इस गिरोह पर एफआईआर दर्ज है।
सीतामढ़ी के यात्री को बनाया था निशाना:
एसडीपीओ ने बताया कि 26 अप्रैल को सीतामढ़ी के गंगवारा निवासी अशोक कुमार ट्रेन से उतरे थे और बस स्टैंड की ओर जा रहे थे। दो युवकों ने उन्हें रोका और बस स्टैंड छोड़ देने का झांसा देकर बाइक पर बैठा लिया। फिर उनके रुपये, बैग आदि सामान लूट लिया। इससे पहले भी चार वारदात नगर और तीन वारदात ब्रह्मपुरा थाना इलाके में हो चुकी है। गिरोह ने गोरौल में भी कई वारदात को अंजाम दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।