सीएसपी संचालक गोलीकांड में एसटीएफ व डीआईओ ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला
गायघाट में SBI के सीएसपी में लूट के दौरान संचालक त्रिभुवन कुमार को गोली मार दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने महिला कर्मी से कैश मांगा और विरोध करने पर त्रिभुवन कुमार को गोली मारकर भाग गए। उन्हें गंभीर हालत...
गायघाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मकरंदपुर में बीते शुक्रवार को एसबीआई के सीएसपी में घुसकर लूटपाट के दौरान संचालक त्रिभुवन कुमार को गोली मारने के मामले में शनिवार को एसटीएफ एवं डीआईओ की टीम ने जांच की। इस दौरान दुकान और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। वहीं, स्थानीय दुकानदारों से भी पूछताछ की है। थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि त्रिभुवन कुमार के बेहोश रहने के कारण शनिवार को भी फर्द बयान नहीं हो सका है। उनकी हालत में सुधार हो रहा है। टावर डंप किया गया है। वारदात के बाद से महिला कर्मी आशु कुमारी भी कुछ नहीं बता पा रही है। वे डरी-सहमी हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है।
गौरतलब है कि लूट के दौरान सीएसपी संचालक त्रिभुवन कुमार सिंह को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी। एक गोली सीने में तो दूसरी गोली बांह में लगी थी। गंभीर हालत में उन्हें पीएचसी में भर्ती कराया गया था, जहां से मेडिकल रेफर कर दिया गया। परिजन बेहतर इलाज के लिए शहर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। एक बाइक पर तीन की संख्या में बदमाश पहुंचे थे। दो बदमाश सीएसपी के अंदर घुसकर काउंटर पर बैठी महिला कर्मी से कैश मांगा। विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी। उसी दौरान बीच-बचाव में आए त्रिभुवन कुमार को गोली मार दी। उसके बाद काउंटर से पैसा लेकर तीनों बदमाश खजुरी की ओर भाग गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।