Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरRobbery and the inspector 39 s house stolen property worth lakhs cleaned

रेलकर्मी व दारोगा के घर में चोरी, लाखों की संपत्ति साफ

काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात बेखौफ चोरों ने रेलकर्मी व दारोगा के घर को निशाना बनाया। नकदी, जेवर, मोबाइल सहित दो लाख से अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 2 April 2021 06:52 PM
share Share

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता

काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात बेखौफ चोरों ने रेलकर्मी व दारोगा के घर को निशाना बनाया। नकदी, जेवर, मोबाइल सहित दो लाख से अधिक की संपत्ति चुरा ली। इस संबंध में शुक्रवार को दारोगा के पिता और रेलकर्मी ने थाने में अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई है। थानेदार मो. शुजाउद्दीन ने बताया कि छानबीन कर चोरों को चिह्नित किया जा रहा है।

रेलकर्मी संजय कुमार ने पुलिस को बताया कि वह मोतीपुर थाना के अंजनाकोट गांव के रहनेवाले हैं। रेलवे में टीआरडी के पद पर कार्यरत हैं। रामदयालु नगर स्थित रेलवे कॉलोनी में रहते हैं। होली में परिवार के साथ गांव चले गए थे। वहां से लौटकर डेरा पर पहुंचे तो देखा कि मेनगेट का ताला टूटा था। चोरों ने अटैची व ट्रंक को तोड़कर दो लाख के जेवर और 15 हजार रुपये आदि सामान चुरा लिया था।

वहीं, माड़ीपुर स्थित जकरिया कॉलोनी में दारोगा मो. अलाउद्दीन के घर से चोरों ने मोबाइल चुरा लिया। उनके पिता नूर मोहम्मद ने पुलिस को बताया है कि उनके कमरे में मोबाइल रखा था। खिड़की से चोर ने मोबाइल व चार्जर चुरा लिया। इसकी जानकारी होने पर उन्होंने शोर मचाया। इसके बाद चोर भाग निकला। नूर मोहम्मद ने बताया कि वह मूल रूप से पूर्वी चंपारण के लखौरा गांव के रहनेवाले हैं। उनका पुत्र बेतिया में कार्यरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें