Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRobbery and Assault on Cloth Vendor in Muzaffarpur 1500 Rupees Stolen

कपड़ा कारोबारी से 15 सौ रुपये छीना

मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को कपड़ा बेचने वाले व्यवसायी से 1500 रुपये की छिनतई हुई। आरोपितों ने विरोध करने पर उसकी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित रामचंद्र ने नगर थाने में शिकायत की है। वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 25 April 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
कपड़ा कारोबारी से 15 सौ रुपये छीना

मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि पुरानी गुदरी इलाके में शुक्रवार को कपड़ा फेरी करने वाले एक व्यवसायी से 15 सौ रुपये की छिनतई कर ली गई। विरोध करने पर आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। उसने नगर थाने में शिकायत की है। पीड़ित रामचंद्र अखाड़ाघाट कर्पूरी नगर का रहने वाले है। वह गली-मोहल्लों में घूम-घूमकर कपड़ा बेच अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। शुक्रवार को जब वह भवानी सिंह मार्ग, पुरानी गुदरी में पहुंचा तो वहां महिला और युवती समेत पांच लोगों ने उसे घेर लिया। इसके बाद आरोपितों ने उनके साथ मारपीट की और उसके पास से 15 सौ रुपये छीन लिए। जब उन्होंने पुलिस से शिकायत की बात कही तो जान से मारने की धमकी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें