सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को किया रवाना
मुजफ्फरपुर में उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को रवाना किया। यह रथ जिला परिवहन कार्यालय द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य लोगों को यातायात...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम ने गुरुवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला परिवहन कार्यालय की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चार जागरूकता रथ को रवाना किया गया है। इसका उद्देश्य आमलोगों को वाहनों के परिचालन के समय यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट लगाने, ओवरलोडिंग नहीं करने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करने व सेल्फी नहीं ले आदि एहतियाती उपायों के बारे में जागरूक एवं प्रेरित करना है। मौके पर जिला बंदोबस्त पदाधिकारी फिरोज अख्तर, अपर समाहर्ता सुधीर कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार सत्येन्द्र, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।