Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRJD Membership Drive in Muzaffarpur Women Empowerment Focus

महानगर राजद ने चलाया सदस्यता अभियान

मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय जनता दल ने दलित बस्ती में सदस्यता अभियान चलाया। पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने इस अभियान की शुरुआत की। महिलाओं की भीड़ ने यह दर्शाया कि वे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की घोषणाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 6 March 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
महानगर राजद ने चलाया सदस्यता अभियान

मुजफ्फरपुर, वसं। मुजफ्फरपुर महानगर राष्ट्रीय जनता दल ने सिकंदरपुर स्थित दलित बस्ती में बुधवार को सदस्यता अभियान चलाया। महानगर अध्यक्ष राई शाहिद इकबाल मुन्ना के अलावा वरिष्ठ नेता रमेश कुमार दीपू के नेतृत्व में चलाए गए अभियान की शुरुआत पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने की। पूर्व मंत्री ने कहा कि शिविर में पहुंची महिलाओं की भीड़ राजद के और मजबूत होने की गवाही देती है। महिलाओं को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की घोषणाओं पर भरोसा है। महिलाओं को लग रहा है कि अपने पिछले कार्यकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने जिस तरह से युवाओं को रोजगार देने के अलावा अन्य घोषणाओं को पूरा किया था, वैसे ही फिर से सरकार बनने पर वे महिलाओं को लेकर की गई घोषणाओं को पूरा करेंगे। अभियान के दौरान शिविर में शब्बीर अब्बास, सुरेश राम भोला, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पाले खान, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राजनाथ चंद्रवंशी, पिंटू कुमार राम, आशा सहनी, जहांआरा उर्फ नीलू, निखत रहमान, नूर फातिमा, महेश्वर महतो, देवानंद साहनी, शाहनवाज एकबाल, शिवांगी कुमारी, शालिनी कुमारी, कमली कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें