Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरRJD Candidate Manish Mohan Criticizes Party for Changing Nominee in Bihar Elections

मुझमें क्या कमी है, इस सवाल लेकर लोगों के पास जाऊंगा : मनीष

मुजफ्फरपुर के मनीष मोहन ने राजद पर आरोप लगाया कि पिछले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बावजूद पार्टी ने उनका टिकट बदल दिया। उन्होंने कहा कि राजद के पास उचित उम्मीदवार नहीं था, इसलिए उन्हें प्रत्याशी बनाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 21 Nov 2024 07:24 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। पिछले विधान परिषद चुनाव में राजद प्रत्याशी रहे मनीष मोहन ने गुरुवार को पार्टी पर करारा प्रहार किया। प्रेस बयान जारी कर उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में उन्होंने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का मन बनाया था। लेकिन, राजद के पास देवेशचंद्र ठाकुर का मुकाबला करने योग्य कोई प्रत्याशी नहीं था। इस कारण राजद ने उन्हें प्रत्याशी बनाया। तब से वह राजद के लिए तिरहुत स्नातक क्षेत्र में जमीन तैयार कर रहे थे। गत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बावजूद इसबार राजद ने अपना प्रत्याशी बदल लिया। अब मैं जनता के पास जाऊंगा और पूछूंगा कि मुझमें ऐसी क्या कमी थी जो राजद ने अपना मन बदल लिया। कहा कि टिकट बंटवारे में भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। प्रत्याशी के चुनाव में धनबल भारी पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें