Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsReview of Applications at Dr Ambedkar Comprehensive Service Camp in Muzaffarpur

डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा शिविर में 25,114 आवेदकों को मिला न्याय

मुजफ्फरपुर में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा शिविर में 65,299 आवेदनों की समीक्षा की गई, जिनमें से 25,114 समस्याओं का समाधान किया गया है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि हर टोला के परिवारों को सरकारी सेवाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 5 May 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा शिविर में 25,114 आवेदकों को मिला न्याय

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा शिविर में आये आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा की गई। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लोगों को सरकार की 22 योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देना है। इसके लिए अनुसूचित जाति जनजाति टोलों में शिविर लगाया जा रहा है। समीक्षा में पाया गया कि इस शिविर में अबतक 65,299 लोगों के आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 25,114 लोगों की समस्या का निदान कर दिया गया है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि अधिकारी संवेदनशील होकर हर टोला के हर परिवार को सरकार की हर निर्दिष्ट सेवा से लाभान्वित करें।

बैठक में योजनावार प्राप्त आवेदन एवं निष्पादित आवेदन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सप्ताह में बुधवार एवं शनिवार को न्यूनतम दो शिविरों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। समीक्षा में यह बात सामने आयी कि कैंप में 9429 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 1125 आवेदन का निष्पादन कर दिया गया है। पेय जलापूर्ति की स्थिति बेहद खराब अनुसूचित जाति जनजाति टोलों में पेय जलापूर्ति हेतु नल जल योजना तथा चापाकल मरम्मती की समीक्षा में पता चला कि कार्यपालक अभियंता पीएचईडी मोतीपुर बैठक में उपस्थित ही नहीं हैं। उनके द्वारा 1500 से अधिक आवेदन लंबित रखा गया है। इसके लिए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई और उनका वेतन बंद करने का आदेश दिया गया। रोजगार कार्ड के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए शिविर में 3216 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से 2374 का निष्पादन कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी पर्यवेक्षकीय कर्मियों को शिविर में निश्चित रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया। वहीं अधिकारियों ने बताया कि आयुष्मान भारत कार्ड के लिए 2022 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 1301 आवेदन का निष्पादन कर दिया गया है। मुशहरी सीओ से भी स्पष्टीकरण, निबंधन कराने में पिछड़े किसान रजिस्ट्रेशन में खराब प्रदर्शन करने के कारण मुशहरी अंचलाधिकारी से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। किसान निबंधन कार्य के सफल एवं सुचारु संचालन हेतु जिला कृषि पदाधिकारी को क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश दिया। महिलाओं से आवश्यक फीडबैक एवं परामर्श प्राप्त करने हेतु महिला संवाद कार्यक्रम की समीक्षा में सामने आया कि इस अभियान के तहत महिलाओं से अबतक 17000 अपेक्षाएं प्राप्त हो चुकी हैं जिस पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें