Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRevenue Department Rankings Hasanpura Tops Paru Fourth in Bihar

अंचल कार्यालयों की रैंकिंग में पारू राज्य में चौथे पायदान पर

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अंचल कार्यालयों की नवंबर रैंकिंग जारी की है। हसनपुरा ने पहला स्थान प्राप्त किया, फुल्लीडुमर दूसरा और पातेपुर तीसरा है। मुजफ्फरपुर का पारू चौथे स्थान पर है। आम जनता की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 26 Dec 2024 01:22 AM
share Share
Follow Us on

पटना/मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान टीम। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सभी अंचल कार्यालयों की रैंकिंग जारी की है। सभी 534 अंचल कार्यालयों की समीक्षा कर नवंबर की रैंकिंग जारी हुई है। इसमें सीवान के हसनपुरा अंचल कार्यालय को पहला, बांका के फुल्लीडुमर को दूसरा एवं वैशाली के पातेपुर को तीसरा स्थान मिला है, जबकि मुजफ्फरपुर के पारू अंचल कार्यालय को राज्य में चौथा स्थान मिला है।

अक्टूबर में पहले स्थान पर फुल्लीडुमर और दूसरे स्थान पर हसनपुरा था। हसनपुरा अंचल कार्यालय को 100 में 85 अंक मिले हैं, तो दूसरे नंबर पर रहे फुल्लीडुमर को 85 अंक और तीसरे नंबर पर रहे पातेपुर को 82 अंक मिले हैं। विभागीय मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल का कहना है कि आम जनता को भूमि सर्वे समेत अन्य प्रकार के राजस्व कार्यों में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए मुख्यालय स्तर से अंचल कार्यालयों की समीक्षा की जा रही है। अंचल कार्यालयों की रैंकिंग जारी होने और उनके कार्यों की लगातार समीक्षा से कार्यप्रणाली में क्रमवार सुधार होगा।

•टॉप-10 में बांका और वैशाली के तीन अंचल कार्यालय :

टॉप-10 में बांका के तीन और वैशाली के तीन अंचल कार्यालय स्थान बना पाए हैं। इस माह की रैंकिंग में मुजफ्फरपुर का पारू अंचल कार्यालय लंबी छलांग लगाते हुए पिछले माह के 21वें स्थान से 82.36 अंक लाकर चौथे स्थान पर है। वैशाली का महुआ पिछले माह के चौथे से 81.21 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। छठे स्थान पर बांका का बरहट, सातवें पर औरंगाबाद का हसपुरा, आठवें पर वैशाली का जंदाहा, नौवें पर बांका का शंभुगंज एवं दसवें स्थान पर सुपौल का मरौना अंचल कार्यालय है।

टॉप-25 में हैं ये अंचल कार्यालय :

11वें नंबर पर सीवान का नौतन, 12वें पर बांका का बौंसी, 13वें पर शेखपुरा का चेवाड़ा, 14वें पर पश्चिमी चंपारण का बगहा दो, 15वें पर समस्तीपुर का कल्याणपुर, 16वें पर शेखपुरा का घाट कुसुम्भा, 17वें पर शेखपुरा का ही बरबीघा, 18वें पर सुपौल का निर्मली, 19वें पर जहानाबाद का घोसी, 20वें पर मुंगेर का संग्रामपुर, 21वें पर पूर्णिया का धमदाहा, 22वें पर शेखपुरा का शेखोपुरसराय, 23वें पर सारण का एकमा, 24वें पर बांका धौरिया एवं 25वें पर बांका का बांका सदर अंचल कार्यालय है। बेहतर कार्यप्रणाली में 26वें स्थान पर सारण का रिविलगंज, 27वें पर जहानाबाद का रतनी फरीदपुर, 28वें पर जहानाबाद का काको, 29वें पर रोहतास का सूर्यपुरा, 30वें पर पूर्णिया का श्रीनगर, 31वें पर सीवान का आंदर, 32वें पर सीवान का हुसैनगंज, 33वें पर बांका का रजौन, 34वें पर कटिहार का मानसी, 35वें पर बांका का बेलहर है।

परिमार्जन प्लस में सबसे अधिक अंक :

रैंकिंग में अंचल कार्यालयों को म्यूटेशन पर 20 अंक दिये जाते हैं। परिमार्जन प्लस पर 25 अंक, अभियान बसेरा पर 15 अंक, आधार सीडिंग पर 2.5 अंक, ऑनलाइन एलपीसी पर 2.5 अंक, ई मापी पर 15 अंक, अतिक्रमणवाद निबटारे पर पांच अंक, जमाबंदी पर पांच अंक और सरकारी जमीन की इंट्री और वेरीफिकेशन पर 10 अंक दिये जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें