आज से राजस्व कर्मियों के लिए डेली डायरी भरना अनिवार्य
मुजफ्फरपुर में राजस्व विभाग ने कर्मचारियों की शिकायतों को कम करने के लिए एक मोबाइल एप तैयार किया है। सभी राजस्व कर्मचारियों को अपनी डेली डायरी भरनी होगी, जिससे उनके कार्यों का लेखा-जोखा रखा जा सकेगा।...

मुजफ्फरपुर। कुंदन कुमार राजस्व कर्मचारियों के खिलाफ मिल रही शिकायतों के बाद उनकी निगरानी के लिए विभाग ने एप तैयार किया है। मोबाइल एप पर अब सभी राजस्व कर्मचारियों को अपनी डेली डायरी भरनी होगी। विभाग उनकी डेली डायरी के माध्यम से उनके काम का हिसाब किताब रखेगा। इससे विभाग के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर लगाम लग सकेगी। यह डेली डायरी एक अप्रैल से ही भरनी होगी, विभाग इसकी साप्ताहिक समीक्षा करेगा।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने सूबे के सभी डीएम को इस संबंध में निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि राजस्व कर्मचारियों को ‘राजस्व कर्मचारी मोबाइल एप उपलब्ध करा दिया गया है। इसपर डेली डायरी को प्रत्येक राजस्व कर्मचारी द्वारा प्रतिदिन भरा जाना अनिवार्य कर दिया गया है। डीएम से कहा गया है कि वे अपने जिले के सभी अंचलाधिकारियों को निर्देशित करें कि राजस्व कर्मचारी अपनी डेली डायरी भरना सुनिश्चित करें। इस डेली डायरी में राजस्व कर्मचारी उन कार्यों का विवरण भरेंगे, जो उन्होंने दिनभर में किया है। यदि कोई राजस्व कर्मचारी जांच आदि के सिलसिले में भौतिक सत्यापन के लिए जाता है, तो इसकी जानकारी भी उन्हें एप पर लोड करनी होगी। सचिव ने कहा है कि राजस्व कर्मचारियों की डेली डायरी के माध्यम से मुख्यालय उनके कामों की समीक्षा करेगा। इसका लाभ होगा कि राजस्व कर्मचारी फिल्ड विजिट का बहाना बनाकर या दूसरे बहाने से कार्यालय से अनुपस्थित नहीं रह सकेंगे और उन्होंने किन-किन दस्तावेजों में क्या कार्रवाई की है, इसकी जानकारी भी विभाग को प्रतिदिन मिल सकेगी।
उल्लेखनीय है कि राजस्व कर्मचारी फिल्ड विजिट और मुख्यालय की बैठक के नाम पर अपने कार्यालय से अनुपस्थित रहते हैं और रैयतों की उनसे नियमित मुलाकात नहीं हो पाती है। इसका फायदा बिचौलिये उठाते हैं, जो काम का ठेका लेकर अवैध उगाही करते हैं। विभाग ने राजस्व कर्मचारी मोबाइल एप से इसपर लगाम लगाने का निर्णय लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।