रिटायर नेवी ऑफिसर के घर से 25 लाख की संपत्ति की चोरी
मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में न्यू दुर्गा पूरी कॉलोनी में रिटायर नेवी ऑफिसर विश्वंभर झा के घर से 25 लाख की संपत्ति चोरी हो गई। घटना 13 जनवरी की रात हुई, जब चोरों ने घर के पीछे की खिड़की का...
मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बीएमपी-6 के पास स्थित न्यू दुर्गा पूरी कॉलोनी निवासी रिटायर नेवी ऑफिसर विश्वंभर झा के घर से चोरों ने 25 लाख की संपत्ति चोरी कर ली। घटना बीते 13 जनवरी की देर रात की है। घर के पीछे की खिड़की के ग्रिल को उखाड़कर चारों ने वारदात को अंजाम दिया।
मामले को लेकर पीड़ित गृहस्वामी ने मिठनपुरा थाने में केस दर्ज कराया है। उधर, पुलिस घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है। सीसीटीवी फुटेज की जांच तक अटकी हुई है। दर्ज प्राथमिकी में विश्वंभर झा ने बताया है कि 13 जनवरी की रात 10.30 बजे वह खाना खाकर सो गया। उनकी पत्नी भी रात साढ़े बारह बजे के आसपास सो गई। इस बीच चोर घर के पीछे पूरब साइड की खिड़की का ग्रिल उखाड़ लिया और अंदर दाखिल हुआ। इसके बाद कमरे को अंदर से लॉक कर अलमारी को तोड़कर उसमें रखे जेवर, 35 हजार नकद, यूनियन बैंक का एटीएम, जरूरी कागजात समेत 25 लाख की संपत्ति चोरी कर ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।