हार्ट अटैक से सेवानिवृत्त हवलदार का निधन
फोटो : मुजफ्फरपुर, वसं। सकरी सरैया निवासी सेवानिवृत्त हवलदार शंभू सिंह (55) का बुधवार

मुजफ्फरपुर, वसं। सकरी सरैया निवासी सेवानिवृत्त हवलदार शंभू सिंह (55) का बुधवार की देर रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वे पायोनियर कोर में 24 साल सेवा देने के बाद 2015 में सेवानिवृत्त हुए थे। परिवार में पत्नी के अलावा एक पुत्र एवं तीन पुत्रियां हैं। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव सकरी सरैया में किया गया। पूर्व सैनिक सेवा परिषद मुजफ्फरपुर की गोबरसही शाखा के शाखाध्यक्ष रामचंद्र चौधरी के नेतृत्व में गोबरसही शाखा और जिला टीम के सदस्यों ने उनके पार्थिव शरीर पर तिरंगा रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। तिरंगा सम्मान व शव यात्रा में जिलाध्यक्ष दीनबंधु शाही, उपाध्यक्ष आंनद कुमार, महासचिव वीरेंद्र कुमार, मनीष कुमार, नंदकिशोर सिंह, रामकलेश सिंह, परीक्षण चौधरी, सोनेलाल बैठा, शिवचंद्र सिंह, अरुण कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, मुंडेश्वर प्रसाद सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं, पूर्व सैनिक सेवा परिषद मुजफ्फरपुर के संरक्षक ग्रुप कैप्टन बसंत कुमार, संयोजक मनोज कुमार सिंह, नंदकिशोर ठाकुर ने शोक जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।