रिटायर कर्मी के बैंक खाते का यूपीआई बनाकर 58 हजार उड़ाए
मुजफ्फरपुर के अहियापुर में एक रिटायर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामेश्वर साह के बैंक खाते से यूपीआई के जरिए 58 हजार रुपये निकाल लिए गए। उन्होंने साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई है। रामेश्वर का कहना है कि...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर के कोल्हुआ निवासी रिटायर चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी रामेश्वर साह के बैंक खाते को यूपीआई से टैग कर 58 हजार रुपये की निकासी कर ली गई है। उन्होंने साइबर फ्रॉड के खिलाफ अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
रामेश्वर साह ने पुलिस को बताया है कि उसके पास बटन वाला छोटा मोबाइल फोन है। इसमें यूपीआई संचालित नहीं होता है। इसके बावजूद बैंक एकाउंट को यूपीआई से जोड़कर पेंशन खाते से रुपये की निकासी कर ली गई है। बताया कि पत्नी बीमार हो गई तो उसके इलाज के लिए खाते से रुपया निकालने बैंक गया तो पता चला कि खाते में एक भी रुपया नहीं है। बैंक कर्मियों ने बताया कि बीते आठ अक्टूबर से ही यूपीआई के जरिए इस खाते से रुपये की निकासी हो रही है। रामेश्वर ने पुलिस को तीन युवकों का नाम बताया है। कहा है कि उन तीनों ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट और लूटपाट की थी। उसी समय तीनों उसके बैंक पासबुक भी ले गए थे। आशंका है कि उसी पासबुक के आधार पर तीनों ने यूपीआई बनाकर फ्रॉड किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।