नालों पर से अतिक्रमण हटाने का काम जारी
शहर में लगातार जल निकासी, नाला सफाई व अतिक्रमण हटाने का अभियान सख्ती से जारी है। शनिवार को गोशाला रोड में नाला सफाई के साथ अतिक्रमण हटाया गया। कई शोरूम एवं दुकानों के आगे नाले पर ढाले गए स्लैब व...
शहर में लगातार जल निकासी, नाला सफाई व अतिक्रमण हटाने का अभियान सख्ती से जारी है। शनिवार को गोशाला रोड में नाला सफाई के साथ अतिक्रमण हटाया गया। कई शोरूम एवं दुकानों के आगे नाले पर ढाले गए स्लैब व सीढ़ी को तोड़ा गया। इधर, बीबीगंज, गोविंदपुरी, आनंदपुरी इलाके और फरदो गोला में जल निकासी के लिए जाम कल्वर्ट को तोड़ा गया। अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद स्वयं कार्य की मॉनिटिरिंग करते रहे। दोनों इलाके में सख्ती से कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि बीबीगंज और ब्रह्मपुरा, माड़ीपुर में कई हफ्ते से सड़ रहा पानी निकलना शुरू हो गया है। वहीं, चंदवारा पानीकल और सोडा गोदाम इलाके से पानी निकालने के लिए स्लुइस गेट पर उच्च क्षमता का वाटर पंप लगाया गया है। सिकंदरपुर में स्लुइस गेट पर लगे पंप से मोहल्ले में जमे पूरे पानी को निकाल दिया गया है। कई मोहल्ले में जेसीबी के साथ नाले से अतिक्रमण को हटाकर उसकी सफाई का काम जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।