Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरRegistration Crisis for 300 Homeopathy Students at RBTs Medical College

होम्योपैथी के 300 छात्रों का रजिस्ट्रेशन अटका

आरबीटीएस मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों का मामला बिहार मेडिकल विवि में तकनीकी कारणों से फंसा

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 4 Nov 2024 11:08 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आरबीटीएस मेडिकल कॉलेज के होम्योपैथी के 300 छात्रों का रजिस्ट्रेशन अटक गया है। ये छात्र वर्ष 2022 बैच के हैं। इनका रजिस्ट्रेशन नहीं होने से दो साल से परीक्षा नहीं हो रही है। जिन छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, उनमें यूजी और पीजी दोनों के छात्र शामिल हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए होम्योपैथी कॉलेज के छात्रों ने पिछले दिनों कुलपति से भी मुलाकात की थी। सूत्रों ने बताया कि पहले होम्योपैथी कॉलेज के छात्रों का रजिस्ट्रेशन बीआरएबीयू में होना था, लेकिन जब बिहार मेडिकल विवि खुला तो कॉलेज अपने छात्रों को लेकर मेडिकल विवि चला गया, लेकिन तकनीकी कारणों से मेडिकल विवि ने इन छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया। इसके बाद फिर ये छात्र बीआरएबीयू आये, लेकिन उस समय विवि ने इन छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया। विवि का कहना था कि नाम कट जाने के बाद विवि कैसे रजिस्ट्रेशन करेगा। इस मामले में आरबीटीएस होम्योपैथी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रविंद्र सिंह ने बताया कि छात्रों के रजिस्ट्रेशन के लिए मेडिकल विवि और सरकार से पत्राचार किया जा रहा है, जल्द ही छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। सरकार ने भी मेडिकल विवि को छात्रों का रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें