चंद्रलोक चौक व माड़ीपुर स्थित ऑक्सीजन गैस गोदाम में रेड
फोटो :: सतीश ऑक्सीजन गैस कालाबाजारी रोकने को बनी जिलास्तरीय टीम की कार्रवाई छानबीन...
ऑक्सीजन गैस कालाबाजारी रोकने को बनी जिलास्तरीय टीम ने गुरुवार को दोपहर को काजी मोहम्मदपुर के चंद्रलोक चौक व माड़ीपुर स्थित गैस गोदाम में छापेमारी की। इस टीम ने गैस गोदाम का भौतिक सत्यापन किया। साथ ही स्टॉक रजिस्टर का मिलान किया। इसके बाद टीम मौके से मुख्यालय लौट गई।
इधर छापेमारी करने पहुंचे डीसीएलआर स्वपनिल कुमार ने बताया कि कोरोना मरीजों के लिये आपूर्ति होने वाली ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी व बाजार में गैस की किल्लत को लेकर जिलाधिकारी के द्वारा टीम बनाई गई थी। टीम में नगर डीएसपी राम नरेश पासवान भी शामिल थे। टीम ने चंद्रलोक चौक स्थित शिव शक्ति व माड़ीपुर स्थित शिवम ट्रेडर्स में जांच की। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन गैस नहीं मिला। कई दिनों से आपूर्ति ही नहीं आयी। वहीं शिवशक्ति के यहां नाइट्रोजन गैस का सिलेंडर मिला। तीन पीस ऑक्सीजन का सिलेंडर मिला वह भी खाली था। जब स्टॉक का मिलान किया तो 10 दिनों से ऑक्सीजन गैस का सिलेंडर आया ही नहीं था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।