ग्राम कचहरी सचिव व न्यायमित्र बहाली को रोस्टर जारी
अवसर : जिले के सभी 16 प्रखंडों की 65 पंचायतों में जल्द होंगे बहाल ग्राम
मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। जिले के सभी 16 प्रखंडों की 65 पंचायतों में ग्राम कचहरी सचिव व 162 न्याय मित्र सहित कुल 227 पदों पर जल्द बहाली की जाएगी। विभाग ने खाली पदों पर नियोजन के लिए रोस्टर जारी कर दिया है। पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने मुजफ्फरपुर समेत राज्य के सभी जिलों के डीएम को आरक्षण रोस्टर के अनुसार ग्राम कचहरी के सचिव व न्याय मित्र का नियोजन से संबंधित दिशा निर्देश जारी किया है। इसके बाद डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सभी बीडीओ को तैयार किए गए आरक्षण रोस्टर के अनुसार अपने प्रखंड की पंचायतों में रिक्त ग्राम कचहरी के सचिव व न्याय मित्रों के पदों पर नियोजन करने का निर्देश दिया है।
डीएम ने सभी कार्यपालक पदाधिकारी पंचायत समिति सह बीडीओ को पंचायती राज विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन की छायाप्रति के साथ तैयार आरक्षण रोस्टर उपलब्ध कराया है। उन्हें अगले दो माह में जिले के प्रखंडों में पंचायतों के रिक्त ग्राम कचहरी के सचिव व न्याय मित्र के कुल 227 पदों पर नियोजन निर्धारित किए गए आरक्षण रोस्टर के अनुसार करने का निर्देश दिया है। डीएम ने सभी बीडीओ को आरक्षण रोस्टर का शत-प्रतिशत पालन करने के साथ ही तय अवधि में सभी पंचायतों में नियोजन कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।