Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsReasoning sprung on GK 39 s question Reasoning

जीके के सवाल पर उछले, रीजनिंग ने छकाया

बिहार के मुख्यमंत्री कौन हैं, पटना किस नदी किनारे है, दिल्ली के मुख्यमंत्री कौन हैं, कोसी नदी किस राज्य में है और उत्तर प्रदेश की राजधानी कहां है, जैसे सवाल देख बीएड प्रवेश परीक्षा के परीक्षार्थियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 23 Sep 2020 03:23 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुख्यमंत्री कौन हैं, पटना किस नदी किनारे है, दिल्ली के मुख्यमंत्री कौन हैं, कोसी नदी किस राज्य में है और उत्तर प्रदेश की राजधानी कहां है, जैसे सवाल देख बीएड प्रवेश परीक्षा के परीक्षार्थियों के चेहरे खिल उठे। राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा में जीके व जीएस के 40 सवाल बिहार व इससे सटे राज्यों से जुड़े थे। इसमें आधे से ज्याद राज्य से जुड़े थे। हालांकि, लॉजिकल रीजनिंग व अंग्रेजी के सवालों में छात्रों को अधिक समय लग गया।

परीक्षा में जीके के ऐसे सवालों को देखते ही छात्रों ने ओएमआर शीट को रंगना शुरू कर दिया। अधिकतर छात्र पौने दो घंटे में ही तमाम प्रश्नों को हल कर बैठ गये थे। एलएस कॉलेज में परीक्षा दे रही छात्रा अंजली ने बताया कि सामान्य स्तर के सवाल थे। जीके के सवाल तो बहुत ही आसान थे। राज्यों के मुख्यमंत्री व राजधानी के अलावा चंपारण आंदोलन की शुरुआत किसने की, पंडित दीन दयाल उपाध्याय किस संगठन से जुड़े थे। नेपाल की राजधानी कहां है। बिरसा मुंडा किस राज्य से जुड़े हैं। ताजमहल किस शहर में है जैसे सवालों ने समय बहुत बचाया। इसके अलावा शिक्षण से जुड़े सवाल देखकर भी छात्र सुकून में थे।

आरडीएस कॉलेज के परीक्षार्थी संजय ने कहा कि सेमेस्टर कितने महीने का होता है व भारत के राष्ट्रपति कौन हैं। इन सवालों को हल करने में समय की बचत हो गई। दो घंटे की परीक्षा में 120 ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे गए। हिन्दी व अंग्रेजी से 15-15, रीजनिंग से 25, जीके-जीएस से 40 और शिक्षण व ज्ञान से 25 के सवाल थे। सोशल साइंस ब्लॉक केन्द्र पर परीक्षा दे रहे रमण ने कहा कि जिस तरह के सवाल पूछे गये हैं इससे पास होने वाले छात्रों की संख्या बढ़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें