छात्रों ने जारी रिजर्व बैंक के कामकाज की जानकारी
मुजफ्फरपुर में एमआईटी के इंडक्शन प्रोग्राम के तहत भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों द्वारा सतर्कता और भर्ती जागरूकता पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रो. एमके झा ने कार्यक्रम की शुरुआत की। साथ ही,...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में चल रहे इंडक्शन प्रोग्राम के तहत सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों द्वारा सतर्कता जागरूकता एवं रिक्रूटमेंट जागरुकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रो. एमके झा ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक की भूमिका पर प्रकाश डाला। भारतीय रिज़र्व बैंक की अधिकारी पूजा कुमारी ने छात्रों को भारतीय रिजर्व बैंक के कामकाज के बारे में बताया। रिजर्व बैंक में कार्यरत अभिनव दयाल ने बैंक की कार्यशैली पर जोर देते हुए छात्रों को बैंक द्वारा आयोजित ग्रेड बी एवं सहायक के पद पर नियुक्ति हेतु परीक्षा की तैयारी के संबंध में बताया।
उधर, एमआईटी के इलेक्ट्रिकल विभाग में टूजी से 5जी तकनीक पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। आईआईटी पटना के प्रो. प्रीतम कुमार ने छात्रों को हाल की तकनीकी प्रवृत्तियों और ऊर्जा क्षेत्र में उनके संबंध पर चर्चा की। उन्होंने मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स पर अधिक जानकारी दी। इस कार्यक्रम का समन्वय शिवांगी उत्कर्ष, डॉ. आभा कुमारी और चेतना सागर द्वारा किया गया। विद्युत विभाग के फैकल्टी सदस्य, स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। डॉ. रामजी प्रसाद गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।