विस चुनाव के लिए ईवीएम का रेंडेमाइजेशन

विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की मौजूदगी में गुरुवार को ईवीएम का प्रथम रेंडेमाइजेशन किया गया। जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 9 Oct 2020 03:23 AM
share Share

विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की मौजूदगी में गुरुवार को ईवीएम का प्रथम रेंडेमाइजेशन किया गया। जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम रेंडेमाइजेशन का निरीक्षण किया। इसके बाद विधानसभावार निर्वाची पदाधिकारियों को जरूरत के हिसाब से ईवीएम व वीवीपैट हैंडओवर किये जाएंगे।

डीएम ने कहा कि रेंडेमाइजेशन सभी राजनीतिक दलों में विश्वास दिलाने एवं आम मतदाताओं को पारदर्शिता का बोध कराने की प्रक्रिया है। इसमें ईवीएम को लेकर हर आवश्यक सावधानियां बरतीं जाती हैं ताकि किसी को कोई शिकायत न रहे। जिले में सहायक बूथ सहित कुल 4694 मतदान केंद्र हैं। गायघाट में 450 मतदान केंद्र, औराई में 436 , बोचहां में 402 ,कुढ़नी में 435 , सकरा में 376, मुजफ्फरपुर में 465, मीनापुर में 398, कांटी में 449, बरूराज में 393 ,पारु में 445, साहिबगंज में 445 मतदान केंद्र हैं।

प्रथम जांच परीक्षण (एफएलसी) के बाद 5831 सीयू, 7188 बीयू और 6487 वीवी पैट का रेंडेमाइजेशन हुआ। इसके बाद 5830 सीयू , 5830 बीयू और 6487 वीवीपैट (रिजर्व भी शामिल) विधानसभा वार एलॉट कर दिए गए। 25 फीसदी बीयू मुजफ्फरपुर में रिजर्व रखे गये हैं। जबकि शेष विधान सभा क्षेत्र के लिये 24 फीसदी ईवीएम रिजर्व रखे गये हैं। जबकि वीवीपैट सकरा विधानसभा क्षेत्र में 39 फीसदी और शेष विधानसभा क्षेत्रों में के लिए 38 फीसदी रिजर्व रखे गए हैं।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को डीएम ने कहा कि चुनाव पारदर्शी तरीके से निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराया जाएगा। मतदान के दिन सभी मतदाताओं को मास्क पहनकर बूथों पर आना अनिवार्य है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें