चांद के दीदार के साथ आज से रमजान शुरू, रखेंगे रोजा
जिले में मंगलवार को चांद के दीदार के साथ ही माह-ए-रमजान का आगाज हो गया। चांद निकलते ही मस्जिदों में मौलानाओं और घरों में अकीदतमंद ने नमाज अदा की।...
जिले में मंगलवार को चांद के दीदार के साथ ही माह-ए-रमजान का आगाज हो गया। चांद निकलते ही मस्जिदों में मौलानाओं और घरों में अकीदतमंद ने नमाज अदा की। बुधवार से अकीदतमंद एक माह तक रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करेंगे। सुबह में सहरी व शाम को इफ्तार करेंगे। इस बार कोरोना का साया पड़ने से लोग घरो में ही पांच वक्त का नमाज अदा करेंगे।
मौलानाओं ने सभी से कोरोना संक्रमण से बचाव को दिये सरकार के गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। रमजान माह को तीन अशरो में बांटा गया है। पहले अशरा रमजान के पहले दिन से शुरू होगा। इसमें अल्लाह की रहमत नेक बंदों पर बरसती है। तीनों अशरे दस-दस दिन के होते हैं। ब्रह्मपुरा स्थित शिया मस्जिद के इमाम मौलाना वकार अहमद रिजवी और माड़ीपुर स्थित मर्कजी खानकाह व एदारे तेगिया के गद्दीनशीं मौलाना शाह अल्वीयुल कादरी ने बताया कि अल्लाह, रमजान के पहले अशरे में रहमत नाजिल करता है और दूसरे अशरे के दस दिनों में अल्लाह अपने नेक बंदों पर मगफिरत नाजिल करता है। तीसरे अशरे में दस दिनों में अल्लाह अपने नेक बंदों को दोजख से आजादी देता है। इस महीने में रोजा रखने की बरकत से अल्लाह ताआला आदमी के हर अच्छे अमल पर उसका सवाब सात सौ गुना तक बढ़ा देते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।