राजदेव हत्याकांड: आरोपित की पेशी नहीं होने से लौटा गवाह
‘हिन्दुस्तान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में गुरुवार को एमपी/एमएलए के विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई। एक आरोपित रोहित कुमार सोनी के मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल से सदेह पेशी नहीं होने से 15वें गवाह का...
‘हिन्दुस्तान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में गुरुवार को एमपी/एमएलए के विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई। एक आरोपित रोहित कुमार सोनी के मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल से सदेह पेशी नहीं होने से 15वें गवाह का बयान दर्ज नहीं हो सका। हालांकि, गवाह की हाजिरी कोर्ट में दर्ज कराई गई। गवाह का बयान दर्ज कराने के लिए 14 फरवरी की तारीख कोर्ट ने तय की है।
सुनवाई के दौरान सीबीआई व उनके अधिवक्ता मौजूद रहे। वहीं, तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन व भागलपुर विशेष कारा में बंद अजहरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी हुई। मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बंद रिशु जायसवाल, विजय कुमार गुप्ता, सोनू कुमार गुप्ता व राजेश कुमार की सदेह पेशी हुई। आरोपित पक्ष की ओर से अधिवक्ता शरद कुमार सिन्हा ने केस की पैरवी की। सूत्रों की मानें तो रोहित कुमार सोनी की तबीयत खराब हो गई थी। इस वजह से कोर्ट में वह उपस्थित नहीं हो सका था। बता दें कि 13 मई 2016 को सीवान के स्टेशन रोड में अपराधियों ने गोली मारकर पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या कर दी थी।
सोनू कुमार सोनी का केस जेजे बोर्ड को ट्रांसफर :
आरोपित पक्ष के अधिवक्ता शरद सिन्हा ने बताया कि एक आरोपित सोनू कुमार सोनी के केस की जेजे बोर्ड में सुनवाई होगी। उसकी अर्जी पर कोर्ट ने इसे जेजे बोर्ड को ट्रांसफर कर दिया है। हालांकि, केस के संबंधित रिकॉर्ड को जेजे बोर्ड भेजने की कवायद की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।