राजदेव हत्याकांड: सीवान के मछली कारोबारी का बयान कोर्ट में दर्ज
‘हिन्दुस्तान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में शुक्रवार को एमपी/एमएलए के विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान अभियोजन पक्ष के गवाह सीवान निवासी मछली कारोबारी गुड्डू चौधरी का बयान दर्ज किया...
‘हिन्दुस्तान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में शुक्रवार को एमपी/एमएलए के विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान अभियोजन पक्ष के गवाह सीवान निवासी मछली कारोबारी गुड्डू चौधरी का बयान दर्ज किया गया। सुनवाई के दौरान दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में बंद आरोपित पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन व भागलपुर जेल में बंद आरोपित लड्डन मियां की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई। वहीं, पांच आरोपितों को मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल से सदेह पेश किया गया।
मौके पर सीबीआई के अधिकारी व विशेष लोक अभियोजक भी मौजूद थे। आरोपित पक्ष की ओर से अधिवक्ता शरद कुमार सिन्हा ने केस की पैरवी की। अब आगामी 20 फरवरी को अगले गवाह का बयान दर्ज किया जाएगा। बीते गुरुवार को एक आरोपित रोहित कुमार सोनी की मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल से सदेह पेशी नहीं होने से मछली कारोबारी की गवाह नहीं हो सकी थी। बता दें कि 13 मई 2016 को सीवान के स्टेशन रोड में अपराधियों ने गोली मारकर पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या कर दी थी। पत्नी आशा रंजन के बयान पर अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।