Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRailway Resumes Special Trains for Holi Muzaffarpur to Anand Vihar and Saharsa

दो माह बाद फिर 7 मार्च से चलेगी सप्तक्रांति क्लोन

मुजफ्फरपुर रेलवे ने होली के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया है। ये ट्रेनें 7 से 28 मार्च तक मुजफ्फरपुर से आनंद विहार और 8 से 29 मार्च तक आनंद विहार से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 1 March 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
दो माह बाद फिर 7 मार्च से चलेगी सप्तक्रांति क्लोन

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। होली पर यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे मुजफ्फरपुर से आनंद विहार और सहरसा से वाया सीतामढ़ी, रक्सौल होकर आनंद विहार के लिए तीन विशेष ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर रहा है। जनवरी से इन ट्रेनों का परिचालन बंद था।

पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि सप्तक्रांति क्लोन 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। यह ट्रेन अब मुजफ्फरपुर से 7 से 28 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। वहीं, 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल का परिचालन आनंद विहार से 8 से 29 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को होगा। यह मुजफ्फरपुर से मोतीपुर, चकिया, बेतिया, गोरखपुर होते आनंद विहार जाएगी।

हाजीपुर होकर चलेगी विशेष ट्रेन :

बताया कि 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल अब मुजफ्फरपुर से 8 से 29 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। जबकि, 05220 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल 9 से 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। यह मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर होते हुए आनंद विहार जाएगी। इसके अतिरिक्त 05577 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल भी सहरसा से 2 से 31 मार्च के बीच गुरुवार व शनिवार को छोड़कर सप्ताह के शेष पांच दिन सीतामढ़ी, रक्सौल रूट से चलेगी। 05578 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल सहरसा से 4 मार्च से 2 अप्रैल तक शनिवार व सोमवार को छोड़कर सप्ताह के शेष पांच दिन चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें