Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRail Police Arrest Mobile Thief and Buyer in Muzaffarpur

मोबाइल चोर के साथ खरीदार भी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में रेल पुलिस ने दो महीने की मेहनत के बाद मोबाइल चोर दीपक राम और उसके खरीदार सलीम आलम को गिरफ्तार किया। 12 दिसंबर को हुई चोरी के बाद, चोर ने मोबाइल को तीन हजार रुपये में बेचा था। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 2 Feb 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
मोबाइल चोर के साथ खरीदार भी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता पौने दो महीने की मशक्कत के बाद आखिरकार रेल पुलिस ने रविवार को जिले के औराई थानांतर्गत मकसूदपुर गांव में छापेमारी करके मोबाइल चोर के साथ उसके खरीदार को भी गिरफ्तार कर लिया। बीते 12 दिसंबर को मोबाइल की चोरी हुई थी। यात्री की मोबाइल चोरी करने के बाद चोर दीपक राम ने अपने ग्रामीण सलीम आलम के हाथों तीन हजार रुपये में उसे बेच दिया था।

जांच के दौरान मिले सुराग के आधार पर रेल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने दल-बल के साथ दोनों आरोपियों को उनके घर से पकड़ा। साथ ही चोरी की मोबाइल को भी बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष के मुताबिक पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। दोनों आरोपित मकसदूपुर गांव के रहने वाले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें