मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में छापा, चाकू-मोबाइल समेत मादक पदार्थ जब्त
हाजीपुर मंडल कारा में बंदी मनीष कुमार की हत्या के बाद रविवार को उत्तर बिहार के सभी जेलों में छापेमारी की गई। मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में डीएम आलोक रंजन घोष व एसएसपी जयंतकांत ने...
हाजीपुर मंडल कारा में बंदी मनीष कुमार की हत्या के बाद रविवार को उत्तर बिहार के सभी जेलों में छापेमारी की गई। मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में डीएम आलोक रंजन घोष व एसएसपी जयंतकांत ने संयुक्त रूप से छापा मारा। सुबह करीब आठ बजे से 11 बजे तक चप्पे-चप्पे को खंगाला गया। इस दौरान विभिन्न वार्डों से पांच मोबाइल, चार चार्जर, चार बैट्री, दो सिम, दो कार्ड रीडर व चार चाकू मिले। इसके अतिरिक्त तंबाकू, सिल्वर पेपर व अन्य मादक पदार्थ भी बरामद किए गए। इस संबंध में जेल अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने मिठनपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें कांटी के रघुवंश कुमार को नामजद किया है। वह लूट के केस में जेल में बंद है।
डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि सरकार के आदेश पर सेंट्रल जेल में छापेमारी की गई। इस दौरान विभिन्न वार्डों, सेल, टी सेल, अस्पताल, रसोई व शौचालय आदि जगहों को खंगाला गया। इसमें मोबाइल, चार्जर, बैट्री, कार्ड रीडर, चाकू समेत अन्य प्रतिबंधित सामान मिले हैं। प्रतिबंधित सामान के जेल में अंदर ले जाने के लिए दोषी अधिकारी व कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। प्रतिबंधित सामान किसने मंगाया था, इसका भी सत्यापन किया जा रहा है। छापेमारी में सभी डीएसपी, थानेदार व पुलिस बल शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।