Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPurse snatched from private hospital nurse in Ahiyapur

अहियापुर में निजी अस्पताल की नर्स से पर्स छीना

अहियापुर थाना के सहबाजपुर में सोमवार शाम बाइक सवार अपराधियों ने निजी अस्पताल की नर्स रूपम कुमारी से पर्स छीन लिया। इसमें कैश और आईडी कार्ड समेत अन्य सामान थे। वह अपने पति के साथ ड्यूटी जा रही थी। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 24 Aug 2020 10:34 PM
share Share
Follow Us on

अहियापुर थाना के सहबाजपुर में सोमवार शाम बाइक सवार अपराधियों ने निजी अस्पताल की नर्स रूपम कुमारी से पर्स छीन लिया। इसमें कैश और आईडी कार्ड समेत अन्य सामान थे। वह अपने पति के साथ ड्यूटी जा रही थी। इस दौरान पीछे से आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। वह बाइक से गिरते-गिरते बची। बदमाशों के भागने के बाद पीड़िता के पति ने उनका बाइक से पीछा करने लगे। इस दौरान एक ग्रामीण उनकी बाइक से टकरा कर जख्मी हो गया। इसका फायदा उठाकर बदमाश भाग निकले। मामले में नर्स ने अहियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। बताया कि पर्स में चार हजार रुपये और मोबाइल समेत अन्य कागजात थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें