Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPublic Voice Campaign Meeting Discusses Bridge Construction and Road Upgradation in Mushahari

बूढ़ी गंडक पर पुल निर्माण के लिए डीपीआर तैयार

मुशहरी में एक बैठक हुई, जिसमें जनता की आवाज अभियान के तहत बूढ़ी गंडक नदी पर पुल निर्माण और मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत 277 सड़कें शामिल हैं। बैठक में एडीएम आपदा मनोज कुमार और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 22 Dec 2024 08:24 PM
share Share
Follow Us on

मुशहरी। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में जनता की आवाज अभियान के संयोजक सह पूर्व जिला पार्षद मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण कुमार उर्फ बनबारी सिंह सहित मणिका हरिकेश के ग्रामीणों के साथ एडीएम आपदा मनोज कुमार ने बैठक की। इसमें बुधनगरा स्थित बूढ़ी गंडक नदी पर पुल निर्माण के लिए राज्य पुल निगम ने डीपीआर तैयार किया। कार्यपालक अभियंता पूर्वी आरडब्ल्यूडी रामू प्रसाद ने बताया कि मुशहरी सहित जिले के पूर्वी क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन कार्यक्रम के तहत 277 सड़क को लिया गया है, जिसमें प्रखंड की दर्जनों सड़कें शामिल हैं। इसके अलावा अन्य मांगों पर भी सहमति बनी। बैठक में एसडीओ पूर्वी अमित कुमार, एडीएम राजस्व, ग्रामीण एसपी विद्यासागर, डीएसपी पूर्वी 2, सीओ महेंद्र कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें