सीरिया में तख्ता पलट के खिलाफ मुजफ्फरपुर में प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर में शिया मुसलमानों ने सीरिया में लड़ाकों द्वारा धार्मिक स्थलों के अनादर के खिलाफ प्रदर्शन किया। मौलाना काजिम शबीब के नेतृत्व में जुलूस ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा, जिसमें भारत सरकार से...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सीरिया में सैन्य तख्ता पलट के बाद लड़ाकों पर शिया मुसलमानों के अहम मजहबी मकामों के अनादर का आरोप लगाते हुए शनिवार को मुजफ्फरपुर में प्रदर्शन किया गया। कमरा मोहल्ला समेत कई शिया मोहल्लों से निकला जुलूस कलेक्ट्रेट में पहुंचकर इकट्ठा हुआ, जहां सीरिया के सशस्त्र लड़ाकों के खिलाफ नारेबाजी की गई। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम डीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।
जुलूस का नेतृत्व कर रहे मौलाना सैयद काजिम शबीब ने कहा कि सीरिया में तख्तापलट के बाद दमिश्क में हजरत अली की साहबजादी हजरते सैय्यदा जैनब व हजरते इमाम हुसैन की साहबजादी की सैय्यदा सकीना के रौजों के साथ बेहुरमती की जा रही है। वहां पर काबिज हैयत तहरीर अल-शाम, दाएश और अल-कायदा के लड़ाकों के जरिए शिया मस्जिदों व इमामबाड़ों पर पाबंदी लगाई जा रही है। इसको लेकर पूरे विश्व के शिया मुसलमान चिंतित हैं। हम इन धार्मिक स्थलों पर हो रहे अन्याय की कड़ी निंदा करते हैं।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार इन पश्चिमी एशिया (मध्य पूर्व) में हो रहे घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए शिया मुस्लिमों के हितों और उनके धार्मिक क्रियाकलापों की सुरक्षा के लिए कूटनीतिक व राजनयिक प्रयास करें। इसलिए ईमाम मौलाना सैयद मोहम्मद काजिम शबीब और अन्य धर्म गुरुओं के नेतृत्व में एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करके शिया मुस्लिम समुदाय के धार्मिक स्थलों और सीरिया के शिया समुदाय के लोगों पर दिन ब दिन बढ़ रहे अत्याचार के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।