Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरProtest to Free Saraiya CHC Land from Encroachment Farmers Demand Action

विवादित जमीन पर प्रदर्शन करने से रोका

सरैया में रविवार को किसानों ने सीएचसी की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जुलूस निकाला। पुलिस ने उन्हें रोक दिया और सभा का आयोजन हुआ। किसान नेता योगेंद्र राम ने सरकार से संबंधित अधिकारियों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 24 Nov 2024 09:50 PM
share Share

सरैया। सरैया सीएचसी की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर रविवार को जुलूस निकाला गया। मणिकपुर से सरैया मोती चौक पहुंचते ही पुलिस ने सभी को रोक दिया। उसके बाद सरैया चौक पर सभा हुई। किसान नेता योगेंद्र राम ने सरकार से मांग की है कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. डीसी शर्मा, एसडीपीओ, थानाध्यक्ष, सीओ और धरनास्थल पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट पर न्यायोचित कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त करे। इस मौके पर ललितेश्वर प्रसाद यादव, पूर्व पंसस सुनील कुमार सिंह, उमेश राय, सुरेंद्र राय, राजकुमार राय, अशर्फी राम, नन्हक साह, अशोक कुमार आदि थे। उधर, एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि विवादित जमीन पर दोनों पक्ष में टकराव होने की संभावना को देखते हुए लोगों को हटा दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें