मड़वन में बीपीआरओ के खिलाफ जनप्रतिनिधियों ने दिया धरना
- मजदूरी भुगतान नहीं होने से आक्रोश - प्रखंड कार्यालय में की तालाबंदी मड़वन,
मड़वन, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय पर बुधवार को मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर प्रमुख रेणु देवी के नेतृत्व में पंचायत समिति सदस्यों ने धरना दिया। इस दौरान प्रखंड कार्यालय गेट में ताला जड़ दिया। जनप्रतिनिधियों का आरोप था कि 15वें वित्त योजना से 2021-22 में कार्य कराया गया था, लेकिन अभी तक मजदूरों का भुगतान नहीं किया गया है। मजदूर जनप्रतिनिधियों के दरवाजे पर पहुंचकर हो-हल्ला कर रहे हैं। प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक शिकायत के बाद भी टालमटोल किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि बीपीआरओ द्वारा कमीशन की मांग की जा रही है। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा, बीडीओ अर्चना कुमारी व सीओ मुकेश कुमार के समझाने बुझाने के बाद जनप्रतिनिधियों ने गेट से ताला खोला। इधर, बीपीआरओ डॉ. रत्ना कुमारी ने कहा कि कागज में काफी गड़बड़ी है, जिसे दुरुस्त करने के बाद ही भुगतान किया जाएगा। सभी को कागज दुरुस्त करने को कहा गया है। उन्होंने कमीशन मांगे जाने के जनप्रतिनिधियों के आरोप को गलत व निराधार बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।