Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरPreviously used to sell ten thousand this time there was also a mishap on two thousand

पहले दस हजार बेचते थे, इसबार दो हजार पर भी आफत

मुशहरी। शाही लीची की तुड़ाई शुरू हो गई है। तुड़ाई के बाद लीची को स्थानीय

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 24 May 2021 03:53 AM
share Share

मुशहरी। शाही लीची की तुड़ाई शुरू हो गई है। तुड़ाई के बाद लीची को स्थानीय और राज्य के अन्य जिलों में लॉकडाउन के कारण बाजार नहीं मिल रहे। शहर के ठीक बाहर दिघरा में एनएच 28 किनारे लीची बेचने वाले मो महमूद बताते हैं कि अभी महज चार घंटे की बिक्री सुबह 7 से 11 बजे तक हो पाती है। उसमें भी अभी बहुत कम लोग बाहर निकल रहे हैं। पूर्व में जिस जगह खड़े होकर नियमित 7 से 10 हजार लीची बिक जाती थी अभी उस जगह महज दो हजार लीची बिक पा रही है। ऐसे में बगान खरीद में पूंजी तो लगाया मगर इससे लागत निकलना भी अभी के हालात में मुश्किल हो गया है। इधर राज्य के अन्य शहरों में लीची का व्यवसाय करने वाले मो मुर्तजा बताते हैं कि इस साल एक तो बगान में तुड़ाई पर पता चला कि लीची की उपज कम हो गई है। पेटी नहीं पूरा हो रहा है। ऊपर से बाहर के जिलों में भेजने पर वहां इसके लिए बाजार और खरीदार दोनों बंद हैं। इस साल फिर लीची का व्यवसाय नुकसानदेह साबित हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें